Me wit my love

Me wit my love

Sunday, February 20, 2011

Valentine's Gift

Valentine’s Day was around the corner and unfortunely it was my birthday too. Let me tell you why it was unfortunate. Because this year also I will be away from my girlfriend. I was sad thinking about it. There was neither exaltation and nor joy. Days were passing by as usual. This valentine was just going to be another Monday. But destiny had something special for me this year. Morning started with usual stuff. I was quite irritated because I couldn’t go home and meet my beloved. I was in my office thinking why my boss had to be so harsh on me by not giving me leave for 2 days. I mean I planned so many things all January to make our valentine special but my boss had to ruin all of it. As the day passed I ordered a bouquet for her to be delivered at her place. But it doesn’t seem enough because I was not there. This was the only thing running in my head at that time. I even yelled at my colleague for no reason. But he understood my feelings and said nothing because he knew my story. As I came out of the office I was thinking about her. I wish I could be with her. As I was walking down the street I saw a couple going hand in hand. The guy actually thought I was staring at his girlfriend so he came up to me and said “what r u looking at” and I was like “huh what” because I just came into my senses. He asked again “why were you staring at her. I said I am sorry bro I was looking at you both and you look beautiful together and it reminded me of my girlfriend with whom today I am not together with I am sorry if you got the wrong idea. All anger on their faces was gone. They were like “aww…we are so sorry. I introduced myself so did they and we parted. I reached home I was in the elevator and I felt something is wrong. May be I was my 6th sense I don’t know. I inserted the key into the lock and as soon as I opened the door I was dumb stuck (no there was no zombie moving around…:P). The room was full of heart shaped balloons and on the dining table there were candle lit and there I saw the most beautiful lady of this world. The lady I have loved. I went up to her and kissed her. That was the best kiss I ever had because it had the feeling of parting n then meeting love n excitement. After that I asked her “How she came here and who did all this then she told me ajay (the colleague in my office and my best friend at which I yelled) called me and told me that you are not doing well. You are sad so he requested me to come here and he arranged all this. I was so happy. I called him and said “thanks bro this is the best present I ever got” he said “don’t thank me. This is what friends are for. Now put down your phone n enjoy d evening”. I kept d phone and I looked into her eyes and I was thinking how lucky I am to have a friend and a girlfriend like them.
To b continue till forever……………………. J J

Saturday, February 19, 2011

The X-factor


If you are not comfortable in reading in Hindi i have translated it in English 4 you. Please check the comments. Thank you....:)

बहुत दिनों के बाद हिंदी में कुछ लिखा है अगर कोई गलती हो गयी हो तो  माफ़ कर दीजियेगा । वैसे आपके सुझाव और आलोचना का स्वागत है । इस कहानी के सभी पात्र काल्पनिक है और इनका वास्तविक ज़िन्दगी से तालुकात महज़ इतेफाक है

एक बड़ी पत्रिका के कार्यालय में  मै  बैठा था । पत्रिका के  संपादक  ने  कहा  "अरे  यार  इसमें  वो  बात  नहीं  है। हम इसे हमारी पत्रिका में नहीं छाप सकते ”। “लेकिन आप ही तो कहते थे कि तुम नयी पीढ़ी के लेखक हो। तुम में वो बात है जो बाकी लेखको में नहीं । फिर आज आप ही ये कह रहे है ” मैने उदास हो कर कहा। “पता नहीं जब मैने पहले तुम्हारी कविताये पड़ी थी तो मज़ा ही आ गया था उसमे वो ‘X Factor’ था लेकिन इसमें वो बात नहीं लग रही । तुम मे वो पहले वाली बात नहीं रही” मन मसोस के मुझे वहां से भी लौटना पड़ा । और ये बातें सिर्फ इन्होने ही नहीं कही थी । जाने कितने ही समाचार पात्र और पत्रिकायों के कार्यालय से में से लौट चुका था । घर पंहुचा तो शाम हो चली थी। सीधे अपने कमरे में चला गया और खिड़की पर जा कर खड़ा हो गया । मम्मी कॉफ़ी लेकर आई और पूछा “बेटा आज भी कुछ नहीं हुआ”। मैने ना कह कर अपना सर झुका लिया । वो भी थोडा बहुत समझा कर चली गयी । खिड़की से पूरा शहर सामने दिख रहा था । शायद  मै उसमे अपनी प्रतिभा ढूंढ रहा था । कॉफ़ी का  मग हाथ में लिए मै सोच में पड़ गया कितना समय हो गया है और मेने कुछ अच्छा नहीं लिखा । कहाँ गया वो  ‘X-factor’। वो दिन याद आ गया जब मैने पहली बार कुछ लिखा था । कॉलेज में गणित की कक्षा चल रही थी । पढाई को छोड़ के बाकी सब कुछ हो रहा था । कोई SMS करने में लगा था तो कुछ लोग बातें करने में लगे थे । तभी मेरे दिमाग में एक आईडिया आया(एक idea जो  बदल दे आपकी ज़िन्दगी…:D) । वाकई  में उसने मेरी ज़िन्दगी ही बदल के रख दी । किसे पता था अपनी कक्षा के ऊपर लिखी  गयी वो एक कविता पूरे कॉलेज में मशहूर हो जाएगी । “आपकी कोशिश सराहनीय है मित्र”, “वाह पढ़ कर मज़ा आ गया” बस ये ही सुनने को मिल रहा था हर जगह । मै तो जैसे सातवे आसमान  पर पहुच गया था । बस फिर क्या था कविता लिखने का सिलसिला सा ही लग  गया । अब कक्षा पढने नहीं बल्कि कवितायेँ लिखने ही जाते थे । टीचर को लगता मै  पढ रहा हूँ । लेकिन मेरा मन तो कहीं और ही भाग रहा होता था । फिर आज क्या हो गया । कहाँ चला गया वो ‘X-factor’ ।  क्या वो  क्लास रूम में 'X-factor ' था या उस माहोल में । समझ नहीं आ रहा था की क्या करू । मै तो वो ही हूँ जो पहले था फिर क्या बदल गया । दरवाज़े पर दस्तक हुई तो में अपने ख्यालो के बवंडर से बाहर आया । डाकिया आया था चिठिया लेकर । मैने पूछा “काका कैसे हो” तो वो बोले “बस बेटा ज़िन्दगी चल रही है । वैसे तुम्हारे लिए एक ज़रूरी ख़त लाया हूँ” । खोल के देखा तो मेरा MBA के लिए एक कॉलेज के दाखिले का स्वीकृति पत्र था । वैसे कॉलेज इतना बड़ा नहीं था पर मन में ख़ुशी से झूम उठा क्योंकि फिर वो ही क्लास रूम होंगे । वैसी ही कोई टीचर होगी और वो ‘X-factor’ फिर से आ जायेगा . मेरी ख़ुशी का  ठिकाना नहीं रहा ।