Me wit my love

Me wit my love

Saturday, February 19, 2011

The X-factor


If you are not comfortable in reading in Hindi i have translated it in English 4 you. Please check the comments. Thank you....:)

बहुत दिनों के बाद हिंदी में कुछ लिखा है अगर कोई गलती हो गयी हो तो  माफ़ कर दीजियेगा । वैसे आपके सुझाव और आलोचना का स्वागत है । इस कहानी के सभी पात्र काल्पनिक है और इनका वास्तविक ज़िन्दगी से तालुकात महज़ इतेफाक है

एक बड़ी पत्रिका के कार्यालय में  मै  बैठा था । पत्रिका के  संपादक  ने  कहा  "अरे  यार  इसमें  वो  बात  नहीं  है। हम इसे हमारी पत्रिका में नहीं छाप सकते ”। “लेकिन आप ही तो कहते थे कि तुम नयी पीढ़ी के लेखक हो। तुम में वो बात है जो बाकी लेखको में नहीं । फिर आज आप ही ये कह रहे है ” मैने उदास हो कर कहा। “पता नहीं जब मैने पहले तुम्हारी कविताये पड़ी थी तो मज़ा ही आ गया था उसमे वो ‘X Factor’ था लेकिन इसमें वो बात नहीं लग रही । तुम मे वो पहले वाली बात नहीं रही” मन मसोस के मुझे वहां से भी लौटना पड़ा । और ये बातें सिर्फ इन्होने ही नहीं कही थी । जाने कितने ही समाचार पात्र और पत्रिकायों के कार्यालय से में से लौट चुका था । घर पंहुचा तो शाम हो चली थी। सीधे अपने कमरे में चला गया और खिड़की पर जा कर खड़ा हो गया । मम्मी कॉफ़ी लेकर आई और पूछा “बेटा आज भी कुछ नहीं हुआ”। मैने ना कह कर अपना सर झुका लिया । वो भी थोडा बहुत समझा कर चली गयी । खिड़की से पूरा शहर सामने दिख रहा था । शायद  मै उसमे अपनी प्रतिभा ढूंढ रहा था । कॉफ़ी का  मग हाथ में लिए मै सोच में पड़ गया कितना समय हो गया है और मेने कुछ अच्छा नहीं लिखा । कहाँ गया वो  ‘X-factor’। वो दिन याद आ गया जब मैने पहली बार कुछ लिखा था । कॉलेज में गणित की कक्षा चल रही थी । पढाई को छोड़ के बाकी सब कुछ हो रहा था । कोई SMS करने में लगा था तो कुछ लोग बातें करने में लगे थे । तभी मेरे दिमाग में एक आईडिया आया(एक idea जो  बदल दे आपकी ज़िन्दगी…:D) । वाकई  में उसने मेरी ज़िन्दगी ही बदल के रख दी । किसे पता था अपनी कक्षा के ऊपर लिखी  गयी वो एक कविता पूरे कॉलेज में मशहूर हो जाएगी । “आपकी कोशिश सराहनीय है मित्र”, “वाह पढ़ कर मज़ा आ गया” बस ये ही सुनने को मिल रहा था हर जगह । मै तो जैसे सातवे आसमान  पर पहुच गया था । बस फिर क्या था कविता लिखने का सिलसिला सा ही लग  गया । अब कक्षा पढने नहीं बल्कि कवितायेँ लिखने ही जाते थे । टीचर को लगता मै  पढ रहा हूँ । लेकिन मेरा मन तो कहीं और ही भाग रहा होता था । फिर आज क्या हो गया । कहाँ चला गया वो ‘X-factor’ ।  क्या वो  क्लास रूम में 'X-factor ' था या उस माहोल में । समझ नहीं आ रहा था की क्या करू । मै तो वो ही हूँ जो पहले था फिर क्या बदल गया । दरवाज़े पर दस्तक हुई तो में अपने ख्यालो के बवंडर से बाहर आया । डाकिया आया था चिठिया लेकर । मैने पूछा “काका कैसे हो” तो वो बोले “बस बेटा ज़िन्दगी चल रही है । वैसे तुम्हारे लिए एक ज़रूरी ख़त लाया हूँ” । खोल के देखा तो मेरा MBA के लिए एक कॉलेज के दाखिले का स्वीकृति पत्र था । वैसे कॉलेज इतना बड़ा नहीं था पर मन में ख़ुशी से झूम उठा क्योंकि फिर वो ही क्लास रूम होंगे । वैसी ही कोई टीचर होगी और वो ‘X-factor’ फिर से आ जायेगा . मेरी ख़ुशी का  ठिकाना नहीं रहा ।

1 comment:

  1. I was sitting in the office of a major magazine. Magazine's editor said "Oh no it is not in it. We can’t publish your work in our magazine." But you only would say once that you are the writer of a new generation. You have something in you that other writer don’t have. And today you are just saying this" I said getting sad." I do not know when I first read your poems it were awesome it had got that 'X Factor' but now it is not. It doesn’t have that flavor in it" I had to return from there also. And he was not the only one who said these things. I had returned from several offices of magazines and newspaper. I don’t even remember the number. It was evening as I reached home. I directly went into my room and stood at the window. Mom brought coffee and asked, "Son, nothing happened today. I bend my head and said NO. She consoled me a little bit and left the room. I can see the whole city in front of me. Maybe I was looking for my talent in it. With Coffee mug in hand I was thinking from so a long time I have not written anything worthwhile. Where went that 'X-factor'. I recalled that day when for the first time I wrote something. I was in my college and math’s class was going on. Everything else was going on in the class except studies. Some were engaged in SMSing, some people were talking. An idea struck in my mind (An idea that can change your life ...:D). It really changed my life. Who thought that a poem written on such a silly topic like my class in the college will be famous. "Your attempt is appreciated friend, "Wow was fun reading" everywhere I was hearing these kinds of praises. It was like I have reached the cloud nine. It never stopped after that. Then it was like poem after poem. Now I started attending classes just to write poems. Teachers thought I am studying sincerely. But my mind was wondering somewhere else. Then what happened today. Where went the 'X-factor'. Was 'X- factor ' in the classroom or in that environment. I could not think of any reason. I was thrown back to reality as I heard the door bell. Postman came with some letters. I asked "How are you uncle" He said "life is going as usual son. Well you've got an important letter. I opened the letter it. I got admission into a college for MBA. Although it is not such a great college, bit I was happy because again it will be the same classroom, like there would be a teachers and I will get my 'X-factor' back again. I was happy as hell

    ReplyDelete